बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- डीएम व एसपी ने घाटकुसुम्भा के बाढ़ग्रस्त गांवों का किया दौरा नाव और टैंकरों की संख्या बढ़ाने का दिया आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 12 दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे घाटकुसुम्भा प्रखंड के लोगों की सुध लेने बुधवार को डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी घाटकुसुम्भा पहुंचे। डीएम और एसपी के साथ अधिकारियों की टीम ने बेलौनी, सहरा, बटौरा, सुजाबलपुर, गदबदिया एवं घाटकुसुम्भा सहित कई गांवों का दौरा किया। एडीएम लखिन्द्र पासवान ने बताया कि डीएम ने पीएचईडी को टैंकरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। अभी बाढ़ प्रभावित गांवों में आठ टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, सीओ को नावों की संख्या भी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरडब्लूडी और पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने को कहा गय...