हरदोई, नवम्बर 24 -- हरदोई, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों द्वारा जिले में जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विकास कार्यों तथा सार्वजनिक समस्याओं के निस्तारण में गति और पारदर्शिता बनाए रखना शासन की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, जिससे लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी बताया कि संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक पीड़ित तक न्याय पहुंचाना शासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने प्रशासनिक अफस...