संभल, मार्च 18 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप गुनावत ने सोमवार को गांव व शहर के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान शहर में फ्लैक्सी व होर्डिंग न हटने पर नगरपालिका कर्मचारियों को फटकार लगाई और शाम तक फ्लैक्सी आदि हटाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के एफआर इन्टर कॉलिज, प्राथमिक विद्यालय कैथल, आंगनबाड़ी केन्द्र कैथल का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को चेक किया और बूथों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय आदि की जानकारी ली। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मान...