सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को आयोजित जुमे की नमाज व नवरात्र के त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र कोतवाली नगर एवं कोतवाली खैराबाद के मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी, ड्रोन कैमरा से निगरानी तथा संवेदनशील स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिए। साथ ही त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये तथा आमजनमानस को...