पूर्णिया, नवम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित एकीकृत कमान एवं जिला नियंत्रण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण केंद्र, वोटर हेल्पलाइन, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी तथा सोशल मीडिया कोषांग की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों की पंजियों का अवलोकन किया तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता अनुपालन और शिकायत निवारण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया क...