बक्सर, नवम्बर 2 -- नजर सुरक्षा प्रबंधन एवं सेक्टर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की समीक्षा विकट परिस्थिति आने पर टीम तत्काल बूथ तक पहुंचेगी बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए लगातार जिला प्रशासन नजर बनाये हुए है। इसी क्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र के चुरामनपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण डीएम डॉ़ विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम आर्य ने किया। मतदान दलों के प्रस्थान से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से लॉजिस्टिक व्यवस्था, वाहन उपलब्धता, सामग्री वितरण काउंटर, रूट चार्ट, मतदान सामग्री डिस्पैच प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंधन एवं सेक्टर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की समीक्षा हुई। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की तैनाती से संबंधित र...