मोतिहारी, फरवरी 2 -- अरेराज निसं। अनुमंडल मुख्यालय स्थित सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शनिवार को आरम्भ हो गयी। डीएम सौरव जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने आदर्श केंद्र सोमेश्वर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण के परीक्षा का जायजा लिया। आदर्श परीक्षा केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। अरेराज के सात केंद्रों पर प्रथम पाली में जीवविज्ञान,दर्शनशास्त्र, जबकि दूसरीपाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में छात्राएं शामिल हुई। पार्वती कन्या उच्च विद्यालय,एमएसएसजी कॉलेज ,संत थॉमस,संस्कृति पब्लिक स्कूल,यूएचएस रढिया व कमल रुद्र महिला महाविद्यालय के केंद्राधीक्षकों ने भी शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न होने का दावा किया है। जोनल दंडाधिकारी निखिल कुमार,एवम गश्ती दल दंडाधिकारी उदयप्रताप सिंह,अतुल सिंह व पुष्क...