समस्तीपुर, मई 10 -- समस्तीपुर, निप्र। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान सरहद के पास गोलीबारी कर रहा है। ऐसे में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। इस बीच अब राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सभी अधिकारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर तैनात होने और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। समस्तीपुर डीएम और एसपी ने भी पत्र जारी कर सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। समस्तीपुर डीएम ने कहा लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। समस्...