अररिया, जनवरी 22 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को स्थानीय आदर्श थाना परिसर में जिला पदाधिकारी विनोद दुहन एवं एसपी जितेंद्र कुमार की ओर से शांति समिति सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पूजा समिति सदस्यों एवं शहरवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों की झड़ी लग गई और लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। बैठक में मो.दिलशाद ने सरकार के शराब कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराब को मुद्दा बनाना उचित नहीं है। मुजाहिद अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अस्पतालों में साफ-सफाई की कमी की ओर ध्यान दिलाया। ब्रजेश राय ने आरटीपीएस काउंटर को पैसे वालों के लिए समर्पित बताते हुए इसे देर शाम तक खुले रहने की जानका...