मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने के मामले में बुढाना पुलिस द्वारा खेल करने का मामला सामने आया है। पहले नाबालिग बहन और बाद में चाचा की तहरीर पर डीएवी कालेज के प्रबंधक, प्राचार्य व पीटीआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। यह मामला तूल पकड़ने लगा है। उधर देर सांय डीएम व एसएसपी ने भी घटना स्थल का जायजा लेकर जानकारी जुटाई है। साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। आत्महत्या के दौरान बुरी तरह से झुलस चुके एवं सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती छात्र उज्ज्वल राणा के चाचा सचिन राणा का आरोप है कि पुलिस ने छात्र की नाबालिग बहन सलोनी पर दबाब बनाकर अपने हिसाब से तहरीर लेकर उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके भतीजे को फीस को लेकर कालेज प्रबन्धक अरविन्द कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार व पीटीआई संजीव...