मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- मीरापुर की सम्भालेहड़ा नहर पुल पर पुलिस द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर डीएम उमेश कुमार मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा करते हुए दोनों अधिकारियों ने अपने हाथों से शिवभक्तों को फ्रूटी,जूस व फलाहार वितरित किए तथा शिवभक्तों का हाल जाना। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने शिविर में सेवा कर रहे बच्चों को सहारते हुए उनकी प्रशंसा की।शिविर में पुलिसकर्मी पूरी मेहनत के साथ शिवभक्तों की सेवा में जुटे है। यहां शिवभक्तों की सेवा के लिए सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर, इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू कुमार वर्मा,,इंस्पेक्टर क्राइम सुनील मिश्रा, एसएसआई महेश गौतम व हेड कॉन्स्टेबल कालूराम यादव,जितेन्द्र यादव व सचिन सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी व दर्जनों नागरिक दिन रात जुटे हैं। शिवभक्तों को प्रसा...