बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- बीहट। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी आज यानी सोमवार को बरौनी प्रखंड परिसर में आकर जनसमस्याओं से रू-ब-रू होंगे। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में जनसंवाद से पूर्व जिला तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी विकास योजनाओं का निरीक्षण के उपरांत विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को उक्त आशय की सूचना दे दी गई है। डीएम समेत अन्य अधिकारी अपराह्न एक बजे से जन सुनवाई करेंगे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...