हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी। पर्वतरोही और बीएसएनल से एसडीओ पद से सेवानिवृत हुए कमलुवागंजा हल्द्वानी निवासी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का रविवार को निधन हो गया। मूल रूप से मुनस्यारी के तिमटिया गांव रहने वाले धर्मशक्तू अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं । उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह पिता की इच्छा के अनुरूप उनकी देह को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को शैक्षणिक / अनुसंधान कार्य के लिए देना चाह रहे थे। लेकिन कागजात पूरे नहीं होने के चलते कॉलेज प्रबंधन ने देह को लेने से मना कर दिया। परिजन इस मामले को लेकर डीएम ललित मोहन रयाल से मिले। जिलाधिकारी रयाल ने मामले में तुरंत आदेश जारी करे। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज ने उनकी देह को शैक्षणिक व अनुसंधान कार्य के लिए ले लिया है। धर्मशक्तू परिवार ने देहदान के लिए जरूरी लिए अन्य कागजात को जल्दी कॉलेज...