हापुड़, जून 1 -- सिंभावली, संवाददाता। जन चौपाल नें आईं शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी ढंग में निस्तारण करने की हिदायत देते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को बीमारियों की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश भी दिया। सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरावनी में जन चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखीं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी ढंग में पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को सरकारी स्तर से संचालित हो रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका भरपूर लाभ उठाने को प्रेरित भी किया गया। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्या सुनीं। जिनमें मुख्य रूप से शुद्ध पानी की ...