प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वोटर लिस्ट में मिली कमियों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि मैपिंग के दौरान यह बात सामने आई है कि अभी भी 10 फीसदी मतदाताओं की फोटो और मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में अपडेट नहीं हैं। डीएम ने कहा कि इस काम में तुरंत सुधार करने की जरूरत है क्योंकि अब समय बहुत कम बचा है। प्रशासन चाहता है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह से दुरुस्त हो ताकि चुनाव के समय किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े। राजनीतिक दलों से मदद की अपील डीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी कहा है कि वे इस काम में प्रशासन का सहयोग करें। वे अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा वोटरों को जागरूक करें कि वे अपनी फोटो और मोबाइल नंबर जल्द से जल्द अपडेट करवा लें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फोटो अपलोड करने के लिए कहीं भागदौड़ करने...