चम्पावत, दिसम्बर 21 -- टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला क्षेत्र में चल रहे मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का डीएम मनीष कुमार ने शनिवार की रात को ग्राउंड जीरो पर पहुंच जायजा लिया। उन्होंने हिल साइड और डाउन साइड की कटिंग के काम का निरीक्षण किया और यातायात प्रबंधन की भी समीक्षा की। कहा कि कार्य के दौरान यातायात का सुचारु संचालन हो तथा आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा अन्य सम्बद्ध इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...