हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारत स्काउट एंड गाइड्स की जिला परिषद की बैठक में जिलाध्यक्ष डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि स्काउट-गाइड का मूल मंत्र सेवाभाव है और इसकी गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने जनपद के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड यूनिट का गठन अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने जनपद में स्काउटिंग-गाइडिंग की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त कर उनके संचालन की सराहना की। बैठक में डीईओ माध्यमिक आशुतोष भंडारी, जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा, संजय गर्ग, अलबर्ट इब्राहिम, डॉ. अमिता शर्मा, पूनम राणा, भारती अग्रवाल, जिला आयुक्त स्काउट डॉ. अनिल शर्मा, जिला आयुक्त गाइड डॉ. शगुन सिंह समेत जिले के विभिन्न ब्लॉकों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शत-प्रतिशत पंजीकरण, र...