शाहजहांपुर, मई 4 -- आधुनिक व मशीनी युग में हर किसी को अपने आप को स्मार्ट व परफेक्ट रखने की आवश्यकता है। उक्त बातें डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सदर तहसील में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को डिजिटल करने व उनकी पढ़ाई को आसान करने के लिए लैपटॉप दिए जा रहे हैं। यह लैपटॉप बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की राह आसान करेगा। जब बच्चे आगे बढ़कर कुछ करेगे तब उनके परिवार का नाम रोशन होगा। इसलिए जिनको लैपटाप दिए गए, वह मन लगाकर पढ़ाई करे और इसका सदपयोग कर तरक्की की ओर बढ़े, ऐसी कामना करता हूँ। एसपी राजेश द्विवेदी व सीएमओ डा.विवेक मिश्रा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। बता दें कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण में चिंहित पात...