मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- जिला पंचायत के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है। डीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए शिकायत का निस्तारण किया जाए। इस दौरान यदि कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एक्सईएन जल निगम ग्रामीण, एक्सईएन विद्युत-नगरीय, पीड़ी डीआरडीए, तहसीलदार-जानसठ व बुढ़ाना, एक्सईएन लोनिवि प्रान्तीय खण्ड, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला कमांडेंट होमगार्ड, उपनिदेशक मंडी, खंड विकास अधिकारी मोरना, एसडीएम सदर, अधिशासी अभियंता सिंचाई, तहसीलदार खतौली,बुढाना, सदर, एसडीएम खतौली, जिला कृषि अधिकारी आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समय अंतर्गत किया जाए । डीएम...