मुरादाबाद, जून 29 -- मुरादाबाद। बारिश और वज्रपात से बचाव के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सभी लोगों को दामिनी एप डाउनलोड करने की सलाह दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि आमजन बारिश के दौरान जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। कमजोर ढांचे वाली बिल्डिंगों में या उनके आसपास बिल्कुल न खड़े हों। फसल वाले खेतों में लगातार बारिश की वजह से होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए खेतों में जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध करें। जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान वज्रपात से बचने और पूर्व में ही चेतावनी प्राप्त करने के लिए दामिनी या सचेत ऐप का प्रयोग करें। दामिनी एप को समझें दामिनी ऐप को भारत सरकार द्वारा बिजली गिरने से पहले अलर्ट देने के लिए लॉन्च किया गया है। यह ऐप आम लोगों के साथ-साथ किसानों क...