मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार एसडीएम सदर के साथ बाढ़ प्रभावित कोन ब्लाक के बल्लीपरवा और छानबे ब्लाक के अकोढ़ी गांव स्थित राहत शिविरों का निरीक्षण किए। उन्होने राहत शिविर में मौजूद बाढ़ पीड़ितों से बात कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भोजन और नास्ता की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके बाद इन गांवों में बाढ़ से फसलों को हुई क्षति का भी जायजा लिए। डीएम ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिए कि उन्हें किसी भी तरह से दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सभी बाढ़ पीड़ितों में राहत किट का वितरण कराया जाएगा। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को हिदायत दी कि जिन स्थानों से पानी हट रहा है। उन स्थानों पर तत्काल फागिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...