पटना, जून 19 -- बाढ़ पूर्व तैयारियों की जमीनी पड़ताल जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ताल करेंगे। इसमें जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंधों पर किए गए कटाव निरोधक कार्य शामिल हैं। विभाग ने पूरे प्रदेश में ऐसे 394 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां कटाव निरोधक कार्य कराए हैं। सूबे में सभी संवेदनशील स्थलों को 15 जून तक दुरुस्त कर लेना था। विभाग का कहना है कि लगभग सभी कटाव निरोधक कार्य पूरे हो चुके हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इसमें उन्होंने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्यों की जांच कराने को कहा है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर तीन अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। इसमें जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अलावा जल संसाधन विभाग और एक अन्य असम्बद्ध विभाग के इंजीनियर शामिल रह...