बागपत, अप्रैल 27 -- वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में शनिवार को डीएम बागपत अस्मिता लाल पहुंचकर तीरंदाजों की कला को परखा। आर्चरी में आए तीरंदाजों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने आर्चरी में वाटर कूलर लगवाने,लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा एक शौचालय शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। वहीं आर्चरी से चंद कदम की दूरी पर ही बने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम के बारे में तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान से पूरी जानकारी ली। कुलदीप वेदवान ने डीएम को एक पत्र सौंपा तथा स्टेडियम को तैयार कराना एवं उसमे 100 बैड का हॉस्टल बनवाने की मांग की, जिससे खिलाड़ी यहीं रहकर अच्छी तैयारी कर सके। डीएम ने फाइलों को देख बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्ट्रेट अम...