रामपुर, मई 14 -- जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली आरएएन पब्लिक स्कूल की ख्याति अग्रवाल का एकमात्र लक्ष्य डीएम बनना है। वह अपने पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास करी रहीं हैं। आरएएन पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा ख्याति अग्रवाल के पिता रूपक अग्रवाल नगर में बिजली के सामान की दुकान चलाते हैं। वह नगर के मोहल्ला साहूकारा में निवास करती हैं। छात्रा के अनुसार मंगलवार की दोपहर जब इंटर की परीक्षा का परिणाम आया तो परिवार में खुशियां छा गईं। छात्रा की परीक्षा का परिणाम देख कर परिवार ख़ुशी से झूम उठे। छात्रा ने 98. 2 प्रतिशत शानदार अंकों के साथ परीक्षा पास की। वहीं, छात्रा के मकान पर बधाई देने वालों तांता लग गया। इस पर छात्रा ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की है। अब अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह आईएएस की त...