कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति, व्यवस्था और कार्यालय स्वच्छता से संबंधित कई अनियमितताएं सामने आईं। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें प्रधान सहायक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता आनन्द राव गौतम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह और सुशील कुमार, कनिष्ठ सहायक अंकिता सिंह सेंगर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हाकिम सिंह शामिल हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी को 14 नवम्बर को अनुपस्थित चिह्नित किया जाए और उनका वेतन जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत जारी किया जाए। पटल सहायकों के कक्षों में फाइलें अव्यवस्थित, मेज-कुर्सियों पर धूल और दीवारों पर जाले पाए गए। जिलाधिकारी ने इसे असंतोषजनक बताते हुए कार्यालय व्यवस्थ...