बिजनौर, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने मंगलवार को पानीपत-खटीमा मार्ग नगीना रोड, कोतवाली देहात आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क कीचड़ और जर्जर अवस्था देख एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद एनएचएआई के अफसर जागे और कोतवाली देहात समेत अन्य स्थानों पर एक दिन में ही सड़क का निर्माण करा दिया, लेकिन निर्माण ऐसा जो एक रात भी न चला। सड़क बनी, लेकिन देखते ही देखते उखड़ने भी लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क ऐसी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे शिवभक्तों की राह और पथरीली हो गई। कोतवाली देहात में निर्माणधीन ओवर ब्रिज के नीचे स्थित सड़क बदतर हालत में थी। कांवड़ यात्रा शुरू होने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को निरीक्षण करने पह...