मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वर्ष 2024-25 में जिले में 'जल जीवन मिशन' और 'अटल भू-जल कार्यक्रमों के सफल क्रियान्ययन के लिए डीएम पवन कुमार गंगवार को छठवां नेशनल वाटर अवार्ड दिया है। नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में डीएम को यह पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा दो करोड़ रुपये नगद धनराशि भी बतौर पुरस्कार जल संरक्षण पर कार्य करने के लिए दिया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों के माध्यम से जिले के तालाबों के गहरीकरण, सोकपिट निर्माण, बंधी निर्माण, समतलीकरण, वन क्षेत्र में ट्रेंच, कर्णवाती नदी व लोहंदी नदी के साथ ही अन्य छोटी-छोटी नदियों के सुन्दरीकरण, वर्षा जल संचयन स्ट्रक्चर का कार्य कराया गया था। इससे जिले के भू-जलस्तर में बेहतर सुधार हुआ। जिले का भू-जलस्तर देश भर के अन्य जिलों के भू-जलस्तर क...