हापुड़, अक्टूबर 13 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आयोजित विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 पर वेबीनार को दिखाया गया। स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 23 सितम्बर 2025 को लॉन्च किया गया था। यह देश का सबसे बड़ा इनोवेशन मिशन है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी शुरुआत अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से की गई है। स्कूल परिसर में इसको दिखाने कि उचित व्यवस्था की गई थी। जिसमें छात्र छात्राओं, शिक्षकगण और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाए मॉडल को भी ध्यानपूर्वक देखा। उनसे प्रेरणा ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...