हापुड़, अगस्त 30 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी एवं डायरेक्टर आशा चौधरी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात कृष पूनिया एवं सिद्धि सिंघल ने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों के संबंध में सभी को विस्तार से बताया। स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के संघर्ष पूर्ण जीवन के संबंध में बताया। उन्होंने खेल के महत्व को समझाया। जिसे सभी छात्र-छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानाचार्य ने छात्रों को मेजर ध्यानचंद के संबंध में अवगत कराया। स्कूल के खेल प्रशिक्षक डीएन गौड, मयंक त्यागी, सुनील नागर समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...