हापुड़, नवम्बर 14 -- आजादी के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह एवं डायरेक्टर आशा चौधरी द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अनेक गतिविधियों में भाग लिया। इनमें विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता एवं बाल मेला शामिल रहे। सर्वप्रथम अध्यापिका शालिनी त्यागी ने पंडित नेहरू की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने अलग-अलग गानों पर डांस किया। बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात...