हापुड़, अगस्त 14 -- शाहपुर रोड पर स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 14 अगस्त 1947 के विभाजन की त्रासदी, करोड़ों लोगों के विस्थापन, पलायन और लाखों निर्दोष लोगों की हत्याओं की पीड़ा को विद्यार्थियों के सामने जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। मुख्य वक्ता संघ परिवार से जिला कार्यवाह पंकज कुमार और नगर संचालक सुरेश सुरेश कुमार ने विभाजन के दौरान विस्थापित हुए लोगों के संघर्ष और उनकी अंतर वेदना पर विस्तार से प्रकाश डाला। पंकज कुमार ने कहा कि नेतृत्व का व्यक्तिगत स्वार्थ कई बार राष्ट्र के लिए बड़ी त्रासदी बनकर सामने आया है। वहीं, विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य छात्रों में आपसी वैमनस्य को समाप्त कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है। कार्यक्रम के ...