हापुड़, अगस्त 19 -- डीएम पब्लिक स्कूल के एथलीट्स ने सीबीएसई द्वारा मदर टेरेसा अकादमी बागपत में 11 से 14 अगस्त तक आयोजित क्लस्टर मीट एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। बालक वर्ग के 19वें संस्करण में स्कूल की 15 सदस्यीय टीम ने अपने दो कोचों के साथ भाग लिया और 13 स्वर्ण व 7 रजत सहित कुल 20 पदक हासिल किए। अंडर-19 वर्ग में मोहम्मद फैजान ने 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ बेस्ट एथलीट अवार्ड भी अपने नाम किया। वहीं, मनी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। रिले दौड़ में फैजान, मनी, प्रशांत, जयंथ और लक्षित की चौकड़ी ने 4100 मीटर और 4400 मीटर दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। अंडर-17 वर्ग में तुषार ने 1500 मीटर व 3000 मीटर में रजत पदक हासिल किया। इसी वर्ग की 44...