हापुड़, नवम्बर 11 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक स्पोट्र्स मीट-2025 का दूसरा दिन उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना से सराबोर रहा। 10 से 13 नवंबर तक चलने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में सुबह से ही अलग-अलग स्पर्धाओं को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कक्षा 2-5 के बालक वर्ग में विभिन्न दूरी की दौड़ में जयादित्य, अर्तजा और अंश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की थ्री-लेग 100 मीटर दौड़ में पूजा-काव्या, कनिका-जानवी और आयत-मिष्टी की टीमों ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग के 200 मीटर बालक वर्ग में वीरेन त्यागी, अरहम अली और रुद्र पिलानिया विजेता रहे, जबकि 600 मीटर दौड़ में मौ...