हापुड़, सितम्बर 8 -- सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए विद्यालय की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर वाराणसी में 10 से 13 सितंबर तक विद्यालय से 12 सदस्यीय बालक-बालिका टीम दो कोच अशोक चौधरी और गार्गी महाल के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। टीम का लक्ष्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्णिम उपलब्धि अर्जित करना है। विद्यालय के खिलाडिय़ों ने क्लस्टर मीट-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे, जिसके आधार पर टीम ने नेशनल स्तर पर स्थान सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ी अनुशासन, परिश्रम और समर्पण से हमेशा खेल का सकारात्मक संदेश देते आए हैं। हमें पूरा विश्वास है ...