हापुड़, सितम्बर 11 -- डीएम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नॉर्थ जोन 01 जूडो टूर्नामेंट में परचम लहराया। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया गया। प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि 7 से 11 सितंबर तक सीबीएसई एवं सेंट जेवियर वल्र्ड स्कूल सरधना, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ जोन-1 जूडो टूर्नामेंट-2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली जूडो टीम व कोच सुबोध यादव का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। टीम ने 11 स्वर्ण और 1 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीतकर तीन आयु वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की। डीएम स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि देव आदित्य मैमोरियल जूडो अकादमी के माध्यम से खिलाडिय़ों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं, ताकि वे मेहनत और अभ्यास से भविष्य संवार सकें। प्रतियोगिता में अंडर-11 वर्ग में ग...