पटना, दिसम्बर 11 -- पटना समाहरणालय में गुरुवार को जिला जनता दरबार लगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 65 परिवादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। लगभग दो दर्जन मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। इस दौरान डीएम ने जनहित के मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए संवेदनशीलता के साथ जन-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। पुनपुन के डिहरी-पिपरा निवासी आवेदक सुरेश प्रसाद द्वारा जमीन पर नाले का पानी गिरने के संबंध में आवेदन दिया गया। आवेदक ध्रुव कुमार एवं अन्य, ने निबंधन पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक आवेदक द्वारा जानमाल पर खतरा को द...