प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, सम्बंधित विभाग उसकी जांच करने के बाद ही हैंडओवर कराएं। यदि हैंडओवर कराने के बाद कार्य में कमियां बताई जाएंगी तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह निर्देश गुरुवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। डीएम ने विकास भवन सभागार में पीडब्ल्यूडी के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल मरम्मत करा लें। इसके अलावा उन्होंने आवास विकास परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सेतु निर्माण निगम, सी एंड डीएस, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई लखनऊ और प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम आदि की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की औ...