हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शिक्षा विभाग में कार्यरत दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर तृतीय चरण में नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने अपने हाथों से कुल 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इनमें विद्यालय लिपिक के पद पर 40 अभ्यर्थियों तथा परिचारी के पद पर 07 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया। जिन्हें जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनसे कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा के आधार पर दी जाने वाली नियुक्ति का उद्देश्य दिवंगत कर्मियों ...