गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गोपालगंज की ओर से आयोजित 29वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का भव्य शुभारंभ बुधवार को अंबेडकर भवन में किया गया। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी, कलाकार, शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन भाषण में डीएम ने कहा कि युवा महोत्सव प्रतिभाओं को निखारने और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति किसी समाज की पहचान होती है। युवा पीढ़ी इन धरोहरों को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महोत्सव के पहले दिन प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं ने समूह लोक नृत्य, समूह...