पटना, जुलाई 5 -- मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 21 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ई-रिक्शा पर विशेष अभियान को लेकर तरह-तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। साथ में पंपलेट भी है। मतदाता पुनरीक्षण में कैसे अपना सत्यापन कराएं, इसकी जानकारी दी जा रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों में ई-रिक्शा को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ई-रिक्शा के माध्यम से माइकिंग करायी जा रही है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को आवेदन दे रहे हैं और भरे हुए फार्म को जमा भी कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर शनिवार और रविवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बूथ पर सुबह सात बजे से 12 बजे तक बीएलओ फार्म जमा कर रहे हैं। इसकी भी जानकारी ई-रिक्शा के माध्यम से माइकिंग कर दी जा...