अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्तमान में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। गणना प्रपत्रों के डिजीटाईजेशन के कार्यों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न तिथियों में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग आयोजित करते हुए की जा रही है, जिसमें गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन की धीमी प्रगति को बढ़ाने के बारे में निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशों के क्रम में 22 नवंबर को शाम आठ बजे से डीएम निधि गुप्ता द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गूगल मीट आयोजित की गई थी। आयोजित गूगल मीट में 19 नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया गया है। डीएम ने 19 ...