जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत गुरुवार को डीएम अलंकृता पांडेय ने 12 मामलों की सुनवाई करते हुए पांच मामले को मौके पर निष्पादित कर दिया तो शेष को अगली तिथि निर्धारित करते हुए लोक प्राधिकार को पूरे कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। दरअसल जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में डीएम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। इस सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 मामलों पर विचार किया गया और 05 मामलों का तत्काल निष्पादन भी सुनिश्चित किया गया। सुनवाई में संबंधित प्राधिकारियों की उपस्थिति में मामलों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया। कुछ प्र...