बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे.रीभा बुधवार को सुबह दस बजे अचानक विकास भवन पहुंच गईं। उन्होंने यहां सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण तो विभिन्न विभागों के 11 अधिकारी और 35 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। कहा कि अधिकारी समय से अपने कार्यालय में जनसुनवाई में शामिल हों और समस्याओं का निस्तारण कराएं। मुख्यमंत्री के आदेशों पर अफसर अमल करने को तैयार नहीं हैं। अफसरों की लेटलतीफी पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। अफसरों के कार्यालय समय से न पहुंचने की वजह से कर्मचारी भी लापरवाह हैं। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले फरियादी मायूस हो रहे हैं। उन्हें डीएम व मंडलायुक्त तथा शासन का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। बुधवार को डीएम के निरीक्षण में इसकी पोल खुली। डीएम जे.रीभा सुबह दस बजे अ...