संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- धनघटा, संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी आलोक कुमार गुरुवार को हैंसर ब्लाक के हकीमपुर गांव में पहुंचे। उन्होंने मनरेगा कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए हकीकत देखी। कार्य का मापन कराते हुए ऑनलाइन चल रहे मस्टररोल की भी जांच किया। यहां कराए गए कार्य से डीएम संतुष्ट रहे और जिम्मेदारों की सराहना भी किया। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य में मानकों का ध्यान दिया जाए। गांव के सभी पत्रों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हकीमपुर में मनरेगा से कराए जा रहे पोखरा की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। अच्छेलाल के खेत के बगल कराए जा रहे तालाब की खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में पाया गया। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने ...