टिहरी, मई 11 -- डीएम मयूर दीक्षित ने ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने चंबा से कंडीसौड़ तक हाईवे पर मलबा हटाने, सुरक्षा के इंतजाम करने और अन्य जरूरी निर्देश दिए। कहा कि एक सप्ताह के भीतर वह हाईवे का निरीक्षण कर कार्यों का अपडेट लेंगे। उन्होंने बीआरओ और संबंधित निर्माण कंपनियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान कोई व्यवधान न आए इसके लिए सभी जिम्मेदारी से कार्य करें। डीएम मयूर ने एनएच-34 के निरीक्षण के दौरान धारकोट, दिखोलगांव और बौर गांव के पास जगह-जगह गिरे मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। कहा कि मलबे केवल डंपिंग जोन में ही डाला जाए। चंबा चौराहे से ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सड़क के गड्ढों को रात में भरने के निर्देश दिए गए। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि कई बार गड्ढ़ों के भरान का कार्य किया गया, लेकिन आसपास स्थित होटल व्यवसायियो...