मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंढम फॉल पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, खुशतार हेरिटेज कलेक्टिव एवं निर्भेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज वॉक कार्यक्रम और जिला पंचायती राज विभाग की ओर से वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हेरिटेज वॉक को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया। खुद डीएम ने भी वाटर फॉल से डाकबंगले तक वाक किया। इस अवसर पर डीएम ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पंचायतीराज विभाग की ओर से विंढम फॉल पर चलाए गए वृहद सफाई अभियान में भी डीएम ने हिस्सा लेकर पर्यटन स्थल पर फेंके गए कूड़े-कचरे को बिन कर बोरी में भरवा कर निस्तारण करवाया। इस अवसर पर डीएम ने पूरे पर्यटन क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने एवं जनसहभागिता से स्वच्छता बनाए रखने के न...