हरदोई, सितम्बर 25 -- हरदोई। श्री अन्न की उन्नत खेती की तकनीकी जानकारी देने के लिए मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को विशेष प्रशिक्षण एवं अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया। जिलाधिकारी अनुनय झा व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने किसानों के 50 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपनिदेश कृषि सतीश कुमार पांडे ने बताया भ्रमण कार्यक्रम 24 से 28 सितंबर तक कुल 5 दिन का रहेगा। इसमें किसानों को राज्य के बाहर गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, उत्तराखंड भेजा गया है। वहां वे उन्नत खेती और तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया इस दल में जिले के प्रगतिशील किसानों को भेजा गया है ताकि वे विभिन्न फसलों की उन्नत तकनीकी जानकारी सीखकर जिले में उन्नत खेती अपनाएं और मिलेट्स की फसलों के उत्पादन में...