हाजीपुर, नवम्बर 4 -- आठ विधानसभा क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकों में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर वैशाली जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से सुसज्जित एलसीडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर इन विशेष प्रचार वाहनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इन वाहनों का उद्देश्य है कि आगामी 6 नवंबर को .होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। डीएम...