गोपालगंज, अप्रैल 17 -- कार्यालयों की जांच और जनशिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश आम लोगों ने डीएम से की बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत गोपालगंज, नगर संवाददाता। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गुरुवार को हथुआ अनुमंडल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय में उपस्थिति पंजी समेत विभिन्न अभिलेखों की जांच की तथा कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक शिकायत कार्यालय में उपस्थित आमजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। शिकायतकर्ताओं द्वारा राशन कार्ड बनवाने और बिजली बिल की अधिकता से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकार...