मैनपुरी, नवम्बर 19 -- अतिक्रमण हटाओ अभियान स्टेशन रोड पर कुछ मीटर दूरी चलने के बाद थम गया। अभियान बंद हुआ तो फिर से दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया। लोग क्रिश्चियन तिराहे तक अतिक्रमण मुक्त सड़क की कल्पना कर रहे थे। शहर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में भी अभियान की गूंज पहुंच रही थी। लेकिन ये अभियान स्टेशन रोड पर ही दम तोड़ गया। जिससे शहर को जाम से निजात नहीं मिल सकी। बीते नौ नवंबर को डीएम अंजनी कुमार सिंह पूरे अमले के साथ नगर के स्टेशन रोड पर पहुंचे थे। भांवत चौराहे से पंजाबी कालोनी तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया था। बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। कुछ लोगों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटा लिया। सड़क खाली हुई तो जाम से छुटकारा मिला। ये अतिक्रमण हटाओ अभियान क्रिश्चियन तिराहे तक चलना था और इसके बाद क्रिश्चियन तिराहे से बड़...